Rail Kaushal Vikas Yojana | रेल कौशल विकास योजना: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक व ट्रेनिंग सेंटर

देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और बेहतर भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की थी। रेल कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाते हुए और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ देने के लिए इसी योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने Rail Kaushal Vikas Yojana

 को लांच किया है। युवाओं को इस योजना के तहत उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, वेल्डर और मशीनिंग जैसी ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत 50 हजार युवाओं का कौशल प्रशिक्षण किया जायेगा। आज इस आर्टिकल में हम Rail Kaushal Vikas Yojana (रेल कौशल विकास योजना) का उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्म दिवस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने रेल कौशल विकास योजना को देशभर में कुल 75 जगह पर एक साथ लांच किया है। ये योजना युवाओं का कौशल बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद देश के युवा इस योजना के जरिये निशुल्क उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

रेल मंत्रालय इस योजना को संचालित करेगा और लोकोमोटिव वर्क्स में नियमित प्रशिक्षण केंद्र द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया जायेगा की इस योजना में एडमिशन मिलने वाले युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग मिले और उन्हें ट्रेनिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं मिले। युवाओं को इस योजना में 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टीफिकेट भी दिया जायेगा।

ओपन एडवर्टाइजमेंट एवं शॉर्टलिस्टिंग मेकैनिज्म के जरिये रेल कौशल विकास योजना में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी चयनित लाभार्थियों की एक परीक्षा होगी और पास होने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट व सेल्फ एंप्लॉयमेंट टूल किट दी जाएगी।

Key Points

Name of the Schemeरेल कौशल विकास योजना
Run Byभारत सरकार
Beneficiaryभारत के युवा
Objectiveकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
Official Websiteयहां क्लिक करें
Total Trainee50,000
Training Hours100 घंटे

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनाना है। इससे युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा जिससे देश में बेरोजगारी दर में कमी आएगी। देश का युवा कुशल और प्रतिभावान होगा तो देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में तेजी आएगी। इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट और वेल्डर के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जायेगा।
  • देश के युवा प्रतिभावान होंगे और रोजगार के लिए सक्षम बनेंगे। आत्मनिर्भर युवा राष्ट्र निर्माण व देश के विकास में अपनी भागीदारी दे सकेंगे।
  • ट्रेनिंग की अवधि 100 घंटे की होगी और लगभग 50000 युवा इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षित किये जायेंगे।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक परीक्षा होगी और उत्तीर्ण युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

Click Here for SKill India Mission

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता एवं मुख्य तथ्य

  • अभ्यार्थी भारत देश का स्थाई नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • रेल कौशल योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक का दसवीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है।
  • चयनित आवेदक कोइस योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा पर उसे अपने रहने और खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और इसी आधार पर आवेदक को ट्रेड चयन करने का अवसर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सीजीपीए को 9.5 से गुणा करके प्रतिशत में बदला जायेगा।
  • प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण अभियार्थी रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार दावा नहीं कर सकता और इस योजना में चयन के लिए किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana में चयनित लाभार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • ट्रेनिंग होने के बाद लाभार्थी को प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 60% और लिखित परीक्षा में कम से कम 55% नंबर प्राप्त करने जरुरी है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आधार नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Click Here for Nation scholarship Portal (NSP)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • ऑफिसियल वेबसाइट या समाचार पत्र में नोटिफिकेशन आने के बाद ही अभियार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जो आवेदक पहले से ही पंजीकृत है उन्हें ईमेल के जरिये भी आवेदन शुरू होने की सूचना भेजी जाएगी।
  • रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म पर दिख रहे सभी दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ ले और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स ध्यान पूर्वक जमा करें।
  • रेलवे द्वारा किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार का कोई भत्ता या स्टाइपेंड नहीं दिया जायेगा और ना ही इस योजना में कोई आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।
  • सभी आवेदकों को सिर्फ एक ही ट्रेड में और सिर्फ एक बार ट्रेनिंग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • प्रशिक्षण पूरा करने और सर्टिफिकेट लेने के लिए लाभार्थी को कम से कम 75% की उपस्थिति होना जरुरी है।
  • ट्रेनिंग लेने के लिए इच्छुक आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से करना होगा और सभी दिशा निर्देशों को मानना होगा।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षु रेलवे में नौकरी पाने के लिए किसी प्रकार का कोई दावा नहीं कर सकते।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

रेल कौशल विकास योजना में 2 तरह से आवेदक किया जा सकता है। पहला है योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन और दूसरा है ऑफलाइन आवेदन करना।

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले रेल कौशल विकास की Official Website पर जाये।

Rail-kaushal-Vikas-Yojana

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply Here का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Sign Up का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा।
  • फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडीई, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आधार नंबर और पासवर्ड आदि जानकारी ध्यान से भरनी है और Sign Up पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Complete Your Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी लॉगिन आईडीई की जानकारी भर के लॉगिन करना है।
  • अब आप को स्क्रीन पर दिख रही जानकारी ध्यान से भरनी है और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
  • आपको अब Submit पर क्लिक करना है। इस प्रकार इस योजना के तहत आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

रेल कौशल विकास योजना में ऑफलाइन आवेदन

  • इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले ले।  
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर पूछी हुई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब आपको अपना फॉर्म योजना में आवेदन से संबंधित विभाग में जमा करना है। इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।
एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें – Status Check
  • Rail Kaushal Vikas Yojana में आवेदन करने के बाद अगर आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

Rail-kaushal-Vikas-Yojana-online-apply

  • होमपेज पर आपको Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको अब अपनी लॉगिन आईडीई और पासवर्ड भर कर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आप से आपका एप्लीकेशन नंबर पूछा जायेगा जिसकी जानकारी भर कर Search के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • आपकी एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
प्रशिक्षण केंद्रों की सूची कैसे देखें
  • रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देखने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

Training List

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Institute के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर योजना के तहत आने वाले सभी Rail Kaushal Vikas Yojana प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देख सकेंगे।
रेल विकास योजना क्या है ?

इस योजना के तहत युवा अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद देश के युवा इस योजना के जरिये निशुल्क उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

इस योजना में आवेदन के लिए कौन सी वेबसाइट है ?

इसके लिए आपको https://railkvydev.indianrailways.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

योजना में यदि आवेदन कर दिया है तो स्टेटस कैसे चेक करे ?

इसके लिए वेबसाइट पर Application Status पर क्लिक कर अपना आवेदन नम्बर भरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *