CET Haryana (common entrance Test) | Online Registration 2024, Helpline Details, Result Announced

cet haryana online registration 2024 | Haryana CET Important Dates | HSSC One Time Registration Portal | result | apply online

हरियाणा सरकार ने Group C और ग्रुप D की नौकरियों के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेने का ऐलान कर दिया है अलग अलग विभाग के लिए बेरोजगार युवाओं को अलग अलग टेस्ट देने की जरुरत नहीं होगी। कॉमन पात्रता परीक्षा (CET Haryana) के जरिये ही योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी बनाया है जहाँ आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर तय की गयी तारीख अनुसार exam देना होगा। CET (common entrance exam) Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा लिया जायेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताये गए की कैसे आप Group C और ग्रुप D की कॉमन परीक्षा के लिए haryana CET registration कर सकते है ,कौन से डॉक्यूमेंट इसके लिए आपको चाहिए होंगे और कौन से HSSC CET पोर्टल पर आपको विजिट करना होगा।

CET haryana (common eligibility test, haryana)

हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं पर नौकरियों के लिए परीक्षा का बोझ कम करते हुए Group C और group d की  नौकरियों के लिए एक सिंगल एग्जाम लेने का निर्णय लिया है जिसमें युवाओं को केवल एक बार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आवश्यकता होगी जो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये  होगी। आगे से उन सब पद के लिए  (जैसे ग्राम सचिव, पटवारी ,

क्लर्क, स्टेनो आदि के लिए अलग अलग परीक्षा नहीं देनी होगी और न ही अलग फॉर्म भरना पड़ेगा। यह एग्जाम साल में कम से काम एक बार लिया जायेगा और एग्जाम पास करने पर उसकी वैधता 3 साल तक होगी।

ग्रुप डी में मेरिट के आधार पर किसी विभाग द्वारा उमीदवारो का चयन किया जायेगा और ग्रुप सी में नौकरी में सिलेक्शन के लिए विभाग द्वारा स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।

Haryana CET objectives 

इस योजना का उदेश्य ग्रुप डी और ग्रुप सी में उमीदवारों की चयन प्रक्रिया को आसान बनाना है। एक ही एग्जाम होने से उम्मीदवारों को बार बार अलग अलग विभाग की नौकरियों के लिए एग्जाम नहीं देना होगा। जिसे युवाओं के समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी क्युकि इसके आवेदक को पंजीकरण साल में एक बार  है  CET Haryana एग्जाम में एक बार पास होने के बाद आवेदक को तीन साल तक भिन भिन विभागों द्वारा निकाली गयी नौकरियों में आवेदन का मौका मिलेगा।  इस से सरकारी विभाग को भी फायदे होंगे और उन्हें बार बार vacancy भरने के लिए एग्जाम कंडक्ट नहीं करना पड़ेगा।

Click here for haryana saksham yuva yojana

Key Points

Name of the ArticleCET Haryana
Launched ByHaryana Government
ObjectiveCET exam for Group C and Group D vacancy
Benefitscandidature One time registration for Exam
official Websiteonetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
Managed ByHaryana Staff Selection commission

HSSC CET 2024 important information

  • सरकार ने इस परीक्षा के लिए onetimeregn.haryana.gov.in एक पोर्टल बनाया है। जहाँ उमीदवार को CET haryana registration 2024 करना होगा।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैंडिडेट्स परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी के आधार पर किया जाएगा यानि आवेदन करने के लिए PPP हरियाणा ID की जरुरत होगी।
  • CET टेस्ट C और D  श्रेणी के लिए अलग-अलग आयोजित किया जायेगा।
  • सामाजिक-आर्थिक आधार पर आरक्षण  ग्रुप-डी पदों के लिए 10 प्रतिशत से और ग्रुप-सी पदों के लिए 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।
  • यह टेस्ट साल में एक बार होगा जरूरत पड़ने पर दो बार भी हो सकता है। दूसरी बार एग्जाम देने के लिए फीस फिर से देनी होगी। 
  • यदि आप कोई सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेते है तो आपका डाटा डिलीट हो जाएगा ।
  • आवेदन करते समय आपको सभी दस्तावेज, सामाजिक -आर्थिक,  मानदंड, केटेगरी सम्बंधित जानकारी , अनुभव दस्तावेज, शैक्षिक योग्यता, व अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • 30-150 पोस्ट तक 5 गुणा और 300 पोस्ट तक 3 गुणा बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर अवसर दिए जायेगे।
  • CET Haryana एक बार टेस्ट पास करने पर तीन साल तक वैलिड रहेगा

Education qualification

Haryana CET परीक्षा के लिए ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए education qualification अलग अलग है।

Group D – इसके लिए आवेदक को कम से कम 10वी पास की हो।

Group C  – 12th/ Graduation की परीक्षा  आवेदक ने पास की हो हो।

Document required for Haryana CET

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पात्रता अनुसार परीक्षा पत्र
  • मोबाइल नंबर OTP के लिए
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट या क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • Scan Photo and Sign

Click Here for Parivar Pehchan Patra

CET Haryana online registration 2024

इस योजना में haryana CET registration करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल  विजिट करना होगा और मांगी गयी सारि जानकारी भरनी होगी। यह haryana staff selection commission द्वारा बनाया गया HSSC one time registration पोर्टल है ,पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दि गयी परिक्रिया का पालन कर सकते है।

  • Haryana CET one time registration करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल ontimeregn.haryana.gov.in पर विजिट करना होगा जिसका होम पेज नीचे दिए  गए पेज के जैसे होगा।

cet haryana registration 2021

  • user login में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको पोर्टल पर दिए गए BOX में भरना होगा और दिया कॅप्टचा भी भरना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने कुछ instruction आएगी इसे धयान से पढ़े और I agree पर क्लिक कर सबमिट पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके सामने CET registration form  haryana आ जायेगा। यहाँ आपसे 6 चरणों में जानकारी मांगी जाएगी।

cet haryana apply online

  • पहले पेज पर आपसे residency, PPP ID, Name ,father name ,mother name ,DOB आदि भरनी होगी।
  • दूसरे पेज पर आपको केटेगरी ,मैरिटल’स्टेटस आदि भरना होगा और तीसरे पेज पर communication address ,permanent address ,education details आदि भरनी होगी।
  • चौथे पेज पर आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। अंत स्कैन कॉपी अपने पास रखे। पांचवे पेज पर कुछ नया पारिवारिक जानकारी मांगी जाएगी और साथ में आपको add experience, experience certificates आदि अपलोड करने को कहा जायेगा।
  • छठे और आखरी पेज पर आपको पर आपको आपको भरे गए फॉर्म का प्रिंट ले कर sign करने के बाद अपलोड करना होगा और फिर पेमेंट कर सबमिट करना होगा। जिसके बाद आप इसका प्रिंट भी ले सकते है।
  • इस तरह आप haryana CET registration कर सकते है।

हरियाणा CET Exam Fee Details

Haryana CET का exam देने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय उमीदवार को इसकी कुछ फीस भी देनी होगी जो SC/BC और EWS के लिए अलग है और जनरल केटेगरी के लिए अलग रखी गयी है  

  • SC, BC, EWS कैटेगिरी के लिए पंजीकरण फीस 250 रुपये
  • अन्य केटेगरी के लिए 500 रुपये होगी।

CET Result

जिन्होंने हरियाणा CET का exam दिया है उनके लिए बड़ी खबर ये है के CET का रिजल्ट 15 दिसंबर को घोषित किया जा सकता है। इसके लिए आपको www.hssc.gov.in वेबसाइट या www.onetimeregn.haryana.gov.in पर विजिट करना होगा जहाँ आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक और अपना रोल नंबर भर कर आप रिजल्ट देख पाएंगे।

Result देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

Click Here for Saksham yuva yojana Haryana

CET Haryana Syllabus and Exam Patten

SubjectTotal QuestionTotal Marks
General Awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi7070
Haryana GK3030
Total100100
हेल्पडेस्क डिटेल्स

यदि आपको Harayana CET फार्म भरने में कोई समस्या आ रही है या कोई सहायता चाहते है तो आप पोर्टल पर दिए गए contact us पर क्लिक कर helpline number प्राप्त कर सकते है या आप हेल्पलाइन मेल id पर भी मेल कर अपनी कोई समस्या का हल जान सकते है। CET haryana online apply में कोई सहायता के लिए जानकारी निम्न है।

helpline number और email id की जानकारी निम्न है।

फ़ोन – 0172 2566597

ईमेल –  helpdesk-hssc@hry.gov.in  

Important Dates

Apply/ Registration Starts: Will Start Soon

Last Date of Registration: Yet to Announce

CET Haryana 2024 Exam Date: Yet to Announce

Frequently Asked question on haryana cet registration

CET haryana पोर्टल कौन सा है ?

यदि आप भी group d और group c के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में registration करना चाहते है तो आपको onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx वेब पोर्टल पर विजिट करना होगा।

cet haryana online registration कैसे करे ?

इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर online form भरना होगा और एग्जाम fee देनी होगी।

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में online registration 2021 कब तक कर सकते है ?

ये रजिस्ट्रेशन अभी 12 January से शुरू होकर 30 September तक किया जा सकता है। पहले यह तारीख 30 जून थी

CET में आवदेन करने के लिए उम्र सीमा क्या है ?

इसमें आवेदन करने के लिए आवदेक की उम्र 18 से 42 वर्ष रखी गयी है। हालांकि reserve categories के लिए इसमें छूट दी गयी है।

इसमें हासिल किये गए स्कोर की वैलिडिटी कितनी होगी।

इस की वैलिडिटी 3 साल राखी गयी है।

CET हरियाणा रिजल्ट देखने के लिए कौन सी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इसके लिए आपको HSSC(haryana staff selection) की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

13 Responses

  1. Rajat Tyagi says:

    Very nice article about the haryana common eligibility test. Thanks for explaining the registration process of hssc Cet exam.

  2. yogender says:

    fee submit nhi ho rahi h

  3. DINESH KUMAR says:

    नमस्कार सर जी, सर CET haryana की साइट बहुत स्लो है। जिस कारण कई बचो ने फ़ॉर्म भरते समय पूरे स्टेप सेव नहीं किए है। ओर अब जब प्रिंट DECLARATION फ़ॉर्म निकाला तो प्रिंट मे NAME OR DOB ओर अन्य जगह पर OTHER OTHER लिखा आ रहा है। तो सर क्या ये फ़ॉर्म सही है। या ये फ़ॉर्म रिजैक्ट होंगे PLEASE SIR REPLAY करना ताकि हम तैयारी कर सके EXAM की

  4. Renu says:

    सर CET का फॉर्म भरते हुए मैं अनुभव का सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर पाई। क्या अब ये हो सकता है ? कृपा आप मेरा मार्गदर्शन कीजिए।

  5. विजय कुमार says:

    सर मै EWS category से हु परन्तु जब मैंने cet के लिए अप्लाई किया तो केटेगरी के आप्शन में GEN अपने आप फिल हो गया , लेकिन अगले स्प्तेप पर आप्शन थे की are you EWS मैंने yes फिल कर दिया , लेकिन जब फीस का आप्शन आया तो उसमे 500 रूपये शो कर रहा है परन्तु EWS category की फीस 250 रूपये होनी चाहिए I सर इसका क्या हल होगा I

  6. Naresh Kumar says:

    Reservation wale m yes ya no karna h ….is colum ko Kaise bhare

  7. Minakshi devi says:

    Sir mera cet k form m school board mistaks h kuch ho skta

  8. Deepak Kumar says:

    After complete of all step fee is not cutting. On last step .evry time shows after 10 minute 10 minute what to do.

  9. rajesh gill says:

    सर CET का फॉर्म भरते हुए मैं अनुभव का सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर पाई। क्या अब ये हो सकता है ? कृपा आप मेरा मार्गदर्शन कीजिए।

  1. January 15, 2021

    […] ग्रुप डी और ग्रुप सी CET हरियाणा रजिस्ट्… […]

  2. January 15, 2021

    […] CET haryana registration Group D and Group  […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *