आंचल अमृत योजना उत्तराखंड सरकार | Anchal Amrit Yojana

आंचल अमृत योजना | Mukhyamantri Anchal Amrit Yojana | उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में बच्चो के अंदर कुपोषण रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी पर काम करते हुए उत्तराखंड सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर दूध उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना शुरू की है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 7 मार्च 2019 को देहरादून से इस योजना की शुरुवात की थी। जिसके तहत  स्वादिष्ट , मीठा, स्किम्ड मिल्क दूध  राज्य भर के 20,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को अमृत योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्रालय ने आंचल अमृत योजना (Anchal Amrit Yojana) को राज्य में कुपोषण से लड़ने के लिए एक बड़ा कदम करार दिया है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि “आंगनवाड़ी केंद्रों में लगभग 2.5 लाख  छात्र पढ़ते हैं। चूंकि इनमें से अधिकांश बच्चे समाज के वंचित वर्गों से आते हैं और उनके पास पोषण तक उचित पहुंच नहीं है, इसलिए सरकार अब उन्हें मुफ्त दूध उपलब्ध कराएगा। दूध एक उच्च गुणवत्ता का पोषण स्रोत है, इसलिए उत्तराखंड सरकार इस योजना के तहत  उन बच्चों को सप्ताह में दो बार 100 मिलीलीटर मुफ्त दूध प्रदान करेगा ” 

आंचल अमृत योजना ( Anchal Amrit Yojana ),उत्तराखंड

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, उत्तराखंड सरकार के मुख्य पहलु

  • उत्तराखंड सरकार की Aanchal Amrit Yojana योजना के तहत, सरकार 20,000 आंगनवाड़ी केंद्रों में 2.5 लाख बच्चों के लिए सप्ताह में दो बार 100 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराएगी।

  • प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आंचल अमृत योजना के तहत दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

  • इस योजना (Mukhyamantri Anchal Amrit Yojana) का प्राथमिक फोकस यह सुनिश्चित करना है कि राज्य में स्वस्थ बच्चे हैं और कुपोषण से दूर है।

  • उत्तराखंड में कुपोषण से पीड़ित लगभग 18,000 बच्चे हैं, उन्हें संतुलित आहार प्रदान करके, स्वस्थ और स्वस्थ बच्चों के निर्माण और कुपोषण से निपटने में यह योजना काम आएगी।

  • उत्तराखंड सरकार की इस सरकारी योजना के तहत, 20,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को सुगंधित, मीठा और स्किम्ड मिल्क पाउडर उपलब्ध कराया जाएगा।

  • प्रोटीन, कैल्शियम के एक स्रोत के रूप में दूध, विटामिन हड्डियों और दांतों के निर्माण और रखरखाव, तंत्रिका तंत्र के प्रदर्शन में सुधार, विकास में मदद, पाचन प्रक्रिया में सुधार, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने, निर्जलीकरण का इलाज करने और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने जैसे लाभ प्रदान करता है।

  • इस योजना को सात मार्च 2019 को शुरू किया गया था लेकिन कोरोना महामारी के कारन इसे कुछ समय के लिए ताल दिया गया और इसे अब फिर से इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू कर दिया गया ह। इस योजना से बच्चों को लाभ मिलेगा

Click for अटल आयुष्मान योजना , उत्तरखण्ड सरकार ,उत्तराखंड किसान पेंशन योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *